जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे बोड़ाम थाना अंतर्गत काली मंदिर के पास मंगलवार के देर शाम ऑटो और मोटरसाईकल में ज़ोरदार टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक 12 वर्षीय नाबालिक भी शामिल है. परिजन कुर्बान अंसारी द्वारा बताया गया कि यह सभी लोग कपाली ओपी अंतर्गत ताजनगर अली मस्जिद पास के रहने वाले है, और शादी में शामिल होने के लिए बड़ाबाजार पुरुलिया नेशनल हाईवे 33 से होते हुए जा रहे थे।
इसी बीच मोटरसाईकल पर दो युवक तेज़ रफ़्तार से आये और ऑटो के सामने से टकरा गया, जिससे मोटरसाईकल और ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी, कि ऑटो में 7 सवार लोगों में 2 की मौत हो गई, जिसमें 38 वर्षीय नसीम अंसारी और 12 वर्षीय नाबालिक चांदनी परवीन शामिल है।
वहीं मोटरसाइकल पर सवार दो युवको में तनवीर मोमिन की भी मौत हो गई. मृतक तनवीर मोमिन कपाली का हंसाडुंगरी का रहने वाला था और पुटटी पेरिस का काम करता था. वही मोटरसाइकिल में सवार एक और युवक जिसका नाम अफ़ज़ल है. उसका इलाज ब्राह्मणनंद में चल रहा है. मृतक नसीम अंसारी पुरुलिया बंगाल का रहने वाला था, बाकी सभी घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।