शैलेश कुमार की रिपोर्ट…..
पटमदा : आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को पटमदा निवासी एक युवक को 10 पेटी नकली विदेशी शराब (ब्लैक हॉर्स) के साथ गिरफ्तार कर लिया है। सूत्र बताते हैं कि पटमदा गांव निवासी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के कार्यकर्ता फूलचांद मुर्मू जो पिछले कई सालों से कमलपुर थाना क्षेत्र के कटिन चौक स्थित सरकारी शराब दुकान का कर्मचारी भी है। वह काफी पहले से अपनी कार पर जमशेदपुर से नकली शराब लाकर क्षेत्र में आपूर्ति करता था। इसकी सूचना काफी दिनों पहले से विभाग को मिल रही थी।
शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने सुबह करीब साढ़े 10 बजे के बाद डिमना चौक से ही उसकी कार का पीछा किया। करीब 17 किमी दूर बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत जोबा गांव में ओवरटेक करते हुए पकड़ लिया गया। सूत्रों के अनुसार आबकारी विभाग की गाड़ी को देखते हुए फूलचांद ने अपनी गाड़ी (ऑल्टो कार) को तेजी से भगाने लगा जिसके कारण जोबा गांव में अनियंत्रित होकर उसकी गाड़ी सड़क किनारे एक झाड़ी में घुस गई। इस दुर्घटना में उसे हल्की चोटें भी आई हैं। पुलिस ने घटनास्थल से उसे गिरफ्तार करते हुए पहले मेडिकल जांच कराया एवं बाद में जेल भेज दिया।
