जमशेदपुर : गोलमुरी के मनीफीट मधुसूदन अपार्टमेंट के पास फास्ट फूड दुकान संचालक रौशन कुमार पर उस्तरा से हमलाकर जख्मी कर दिया. युवकों ने गर्दन पर उस्तरा से हमला किया है. वहीं रौशन को मंगलवार रात को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज किया गया. घटना मंगलवार की शाम करीब सात बजे की है. घटना के संबंध में रौशन कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से सासाराम का रहने वाला है. वर्तमान में मनीफीट बस्ती में किराये के मकान में रहता है।
उसने बताया कि उसके दुकान पर नामदा बस्ती गुरुद्वारा के पास के रहने वाले तीन युवक आये और शराब पीने के लिए पहले चिकन और चाउमीन मांगा. जब इंकार कर दिया तो तीनों जबरन सैलून के पास लेकर गये. उसके बाद उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान सैलून से एक ने उस्तरा निकाला और उसके गर्दन पर हमला कर दिया. गर्दन पर हमला करने के बाद तीनों मौके से फरार हो गये. मारपीट को देख कर रौशन का भाई मौके पर पहुंचा. उसके बाद उसने इसकी जानकारी गोलमुरी थाना को दी. इसके बाद पुलिस ने रौशन को इलाज के लिए एमजीएम भेजवाया।
पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने पूर्व में भी मारपीट की थी जिसकी शिकायत गोलमुरी थाना में की गई थी. लेकिन पुलिस के द्वारा कोई करवाई नहीं की गई. वहीं गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार का कहना है कि पूर्व की घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।