जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा इलाके में एक पिता को बच्चों का झगड़ा रोकना महंगा पड़ गया. बाल्डविन स्कूल के बाहर कुछ युवकों ने एक बच्चे की पिटाई कर रहे थे. इस दौरान बीच-बचाव करने आए बिपिन कुमार पर ही हमलावरों ने चाकू से वार कर दिया. घटना शुक्रवार दोपहर की है. बिपिन कुमार अपनी बेटी को स्कूल से लेने आए थे. वे कदमा टैंक रोड के रहने वाले हैं और आरपीएफ कैंटीन में सप्लायर का काम करते हैं. स्कूल के बाहर कुछ बाहरी युवक एक बच्चे को पीट रहे थे. बिपिन ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
हमले में बिपिन की छाती, पीठ और हाथ में गंभीर चोटें आईं. एक अन्य व्यक्ति अक्षय मुखी भी इस हमले में घायल हुआ. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल बिपिन ने अपने परिजनों को सूचना दी. फिलहाल उन्हें टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।