जमशेदपुर : सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह के पिताजी करम सिंह का मंगलवार सुबह देहांत हो गया. वे 65 साल के थे. करम सिंह के अचानक देहांत से उनके परिजनों और चाहने वाले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. करम सिंह एक पुत्र एक पुत्री और नाती पोता से भरा पूरा खुशहाल परिवार अपने पीछे छोड़ कर चले गए. करम सिंह की अंतिम यात्रा बुधवार दिनांक 14 जून को ईस्ट प्लांट बस्ती, बर्मामाइंस उनके आवास से सुबह 10 बजे भुइयांडीह बर्निंग घाट के लिए प्रस्थान करेगी. उनके पुत्र सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह को उनके पिता के अचानक निधन से गहरा आघात लगा है. हम सभी भगवान से प्रार्थना करेगें की भगवान करम सिंह जी के दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे।
Advertisements