जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के देवघर गांव में स्थित फैज अहमद सिद्धिकी की स्पेयर पार्टस की गोदाम में मंगलवार की सुबह आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही वे पहुंचे और साथ में पुलिस और फायर ब्रिगेड ऑफिस में भी घटना की जानकारी दी. जबतक वे मौके पर पहुंचते उसके पहले ही सबकुच जल चुका था. उनका कहना है कि घटना में उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है. गोदाम से घुंआ निकलने के कारण स्थानीय लोगों को आग लगने की जानकारी मिली थी. इसके बाद किसी ने फैज को फोन कर घटना की जानकारी दी. गोलमुरी के रहने वाले फैज का कहना है कि उन्हें भी नहीं पता कि गोदाम में आग कैसे लगी है. इधर एमजीएम पुलिस का कहना है कि घटना के बाद आग लगने के कारणों की जानकारी ली जा रही है।
Advertisements