जमशेदपुर : सोमवार की अहले सुबह डिमना चौक के समीप आग लगने से कई दुकानें जल गई. घटना में करीब 10 लाख रुपये से भी ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बाद में घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी पहुंची थी और भुक्तभोगी दुकानदारों से भी बातचीत की. आगजनी की घटना में कई फल ठेला को भी जला हुआ देखा गया. आग कैसे लगी थी इसकी जानकारी किसी को नहीं है. वहां पर पहुंचे लोग जितनी मुंह उतनी बातें कर रहे हैं. आगजनी से प्रभावित दुकानदारों ने मुआवजा देने की मांग जिले के डीसी से की है।
Advertisements