Jamshedpur : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत डिमना चौक स्थित सुमन होटल में बुधवार सुबह अचानक आग लग गयी। आग लगने से होटल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इससे होटल के कर्मी इधर-उधर भागने लगे। तत्काल लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की एक दमकल ने आग पर काबू पाया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार सुबह 5 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी। जिसके बाद होटल से धुआं निकलता देख लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को सूचना दी। हालांकि, आग से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन काफी सामानों की क्षति हुई है।
Advertisements