जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के एचबीसीएसई कोचिंग सेंटर और गोलमुरी थाना क्षेत्र के फर्नीचर शोरुम में फायरिंग करने के आरोपी को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम बॉबी उर्फ आजाद पाल है. वह परसुडीह थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा ईलाके का रहने वाला है. गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने उसे देर रात गिरफ्तार किया और आज सुबह एमजीएम अस्पताल मेडिकल कराने के लिए लेकर पहुंची थी. इसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बॉबी के बारे में बताया जा रहा है कि उसने रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग की थी. उसने जेल में बंद सजायाफ्ता सोनू और प्रकाश मिश्रा के कहने पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. फायरिंग के मामले में पुलिस ने इसके पहले भी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. दोनों ने ही पूछताछ में पुलिस को बताया कि घटना में बॉबी भी बराबर का सहयोगी है.
9 सितंबर 2024 को कोचिंग सेंटर में की गई थी फायरिंग
फायरिंग की घटना 9 सितंबर 2024 को घटी थी. घटना में कोचिंग सेंटर की दीवार पर गोली लगी थी. घटना में टीचर आकाश घायल हो गए थे. पूर्व में आकाश का अपहरण कर फिरौती की मांग भी की गई थी. हालाकि घटना के बाद आकाश ने पुलिस को कुछ भी नहीं बताया था।
गोलमुरी शोरुम में 2 अक्टूबर को हुई थी फायरिंग…
गोलमुरी के भाजपा नेता सुमित की शर्मा फर्नीचर शोरुम में 2 अक्टूबर 2024 को फायरिंग की गई थी. गोली शीशे पर लगी थी. सूचना पर डीएसपी भोला सिंह जांच में पहुंचे थे और एक खोखा भी बरामद किया था. घटना को अंजाम रंगदारी मांगने को लेकर दिया गया था।