जमशेदपुर : डिमना चौक से बाईं तरफ बन रहा “फ्लाईओवर” का निर्माण कार्य अब स्थानीय लोगों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन गया है। बताया जा रहा है कि यह निर्माण कार्य बिना किसी वैध अनुमति के चल रहा है और देर रात तक जारी रहता है, जिसके कारण सड़क पर जाम और अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि निर्माण स्थल पर रेत, गिट्टी और भारी वाहन सड़क पर ही खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे आने-जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
मौके पर जब कुछ लोगों ने विरोध किया तो वहाँ मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति, जो खुद को “मुंशी” बता रहा था, अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा –“जिसको जो करना है कर ले, हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा।
हालांकि, हैरानी की बात यह रही कि उक्त व्यक्ति को यह तक नहीं पता था कि डीएसपी कौन हैं और एएसआई कौन हैं, जिससे साफ हुआ कि वह केवल झूठे दावे कर लोगों को डराने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान आसपास के लोगों ने बताया कि निर्माण स्थल पर कई कर्मचारी शराब के नशे में नजर आए, जो काम के दौरान आपस में झगड़ते और गाली-गलौज करते दिखे। लोगों का कहना है कि नशे में धुत ये कर्मचारी कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।
पत्रकार द्वारा जब इस पूरे मामले की जानकारी डीएसपी ट्रैफिक नीरज सिंह से लेने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इससे लोगों के बीच प्रशासनिक लापरवाही को लेकर नाराज़गी और बढ़ गई है। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध निर्माण और शराब के नशे में काम कर रहे कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।



