जमशेदपुर : रोटरी क्लब जमशेदपुर दलमा और ऊर्जव्या फ़ाउंडेशन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन गर्भवती महिलाओं के लिए कालिकापुर मादर एंड चाइल्ड केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा किया गया ।
राष्ट्रीय पोषण महीना होने के अवसर पर डॉक्टर और आंगनबाडी कार्यकर्ता ने मरीजों को पोषण पर परामर्श दिया।
दलमा के अध्यक्ष रूपशा दास, सचिव अनुराग पात्रा, रोटरी सदस्यों सास्वती, रेणु, सूचिस्मिता और रोटरी स्पाउस जितु दास और भास्वती ने कार्यक्रम को संचालित किया।
Advertisements