जमशेदपुर : गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम गैंगस्टर फहीम खान की तबीयत अचानक खराब होने के बाद शुक्रवार को उसे घाघीडीह केंद्रीय कारा से कड़ी सुरक्षा के बीच एमजीएम अस्पताल लाया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के बाद जेल प्रशासन ने तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजने का फैसला लिया।
फहीम खान के अस्पताल पहुंचते ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। बड़ी संख्या में पुलिस बल को अस्पताल परिसर में तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके. गौरतलब है कि गैंगस्टर फहीम खान फिलहाल जमशेदपुर के घाघीडीह केंद्रीय कारा में सजा काट रहा है। अस्पताल में उसका इलाज जारी है और डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।