जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र से सूमो कार की चोरी कर भागने के क्रम में गिरिडीह पुलिस ने शहर के दो बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस के हत्थे मानगो का सफीक अली और उलीडीह का राशिद हुसैन हाथ आया है. पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों बदमाशों के खिलाफ मानगो, आजादनगर, उलीडीह और बोड़ाम थाने में हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
पुलिस को छकाया….
राशिद और सफीक ने गिरिडीह पुलिस को खूब छकाया. बताया जा रहा है कि करीब 25 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद फिल्मी स्टाइल में दोनों को दबोचा गया।
बरगंडा के पास दबोचा….
दोनों बदमाशों को पुलिस टीम ने बरगंडा के पास दबोच लिया. राशिद के बारे में बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ उलीडीह थाने में हत्या, रंगदारी और फायरिंग का मामला पहले से ही दर्ज है. इसी तरह से सफीक पर उलीडीह, आजादनगर और मानगो थाने आर्म्स एक्ट, लूट और फायरिंग का मामला दर्ज है. एसपी दीपक कुमार वर्मा का कहना है कि नगर व बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह की टीम ने बदमाशों को दबोचा है।
Advertisements