जमशेदपुर : जमशेदपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। परसुडीह सदर अस्पताल में इलाज के अभाव में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय अस्पताल में मौजूद रहनी वाली ड्यूटी इंचार्ज नर्स नीलीमी (एसएचओ) अपने कार्यालय से गायब पाई गईं, जबकि उनके ऑफिस में ताला लगा हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घंटों तड़पता रहा लेकिन उसे समय पर इलाज नहीं मिल पाया। सूत्रों की मानें तो अस्पताल की इमरजेंसी में एक एलोपैथ नर्स को तैनात किया गया है, जिसे न तो किसी आपात स्थिति का अनुभव है और न ही दवाओं की उचित जानकारी।
घटना के समय भी, जब स्थिति नाजुक थी, ड्यूटी पर मौजूद नर्स नीलीमी वहां से नदारद थीं। बताया जा रहा है कि यह कोई पहली घटना नहीं है – नीलीमी पर पहले भी ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के आरोप लगते रहे हैं।
अब बड़ा सवाल यह उठता है – इस युवक की मौत का जिम्मेदार कौन है? क्या लापरवाही बरतने वालों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होगा? या हमेशा की तरह जांच के नाम पर मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा?
