घाटशिला : घाटशिला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो सोमवार को बड़ा हादसा सामने आया. यहां पर पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर गोलमुरी के लोकेश कुमार दास की मौत हो गयी. लोकेश दास भुवनेश्वर से इलाज कर जमशेदपुर लौट रहे थे. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से घाटशिला स्टेशन पर ट्रेन से नीचे प्लेटफार्म में उतरने के दौरान वह गिर गये. जीआरपी तथा आसपास के लोगों ने घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने जांच के बाद लोकेश को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. लोकेश बारीडीह स्थित विजय हेरिटेज में अकाउंटेंट के पद पर काम करता था. पत्नी तथा बच्ची को छोड़कर घर पर कोई और नहीं है. शव लेकर वह जमशेदपुर के लिये रवाना हो गए।
Advertisements