जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत न्यू बारीडीह में सोमवार सुबह टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मियों ने फास्ट फूड के 15 दुकानों में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर दुकानदारों ने बताया कि वे लोग लगभग 5 से 6 वर्षों से फुटपाथ में ठेला लगाकर फास्ट फूड की दुकान चलाते है, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता हैं. वहीं दुकानदारों का आरोप है कि अक्सर टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मियों के द्वारा पैसों की मांग करते हुए परेशान करते हैं. इसी कड़ी सोमवार को उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकानों को तोड़फोड़ कर पलट दी गयी है, जिसके बाद वहां पहुंचने पर देखा कि लगभग 15 दुकाने पलट दी गयी है और उसमें रखे सामानों को भी बाहर फेंक दिया गया है।
इस तोड़फोड़ में लगभग उन्हें 2 लाख मूल्य के सामानों का नुकसान हुआ है. इधर इस घटना के विरोध में कुछ देर के लिए दुकानदारों ने सड़क पर सामान रखकर जाम कर दिया, जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंचकर जांच कर कार्रवाई का आश्वाशन देकर मामला को शांत कराया. वही दुकानदारों का अभी कहना है कि उनके दुकान में गैस सिलेंडर भी रखा हुआ था, इस तरह के घटना को अंजाम देने से गैस लीक होती तो एक बड़ी घटना घट सकती थी. इस घटना को लेकर दुकानदार क्षेत्र के विधायक और उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाने के बात कही है।