जमशेदपुर : शहर के प्रसिद्ध समाहिक संस्था मानवता एक समाजिक प्रयास संस्था द्वारा फ्री हेढ़ चेकअप का आयोजन किया जिसमे आँख के साथ साथ फ्री ब्लड शुगर, प्रेशर, थाराइड, यूरिक एसिड, जैसे बीमारियों का चेकअप हुआ और उनके बेहतर स्वस्थ्य लाभ हेतु उपाय के साथ साथ उनके निदान हेतु घरेलू नुस्खे भी बताया गया, उक्त अवसर पर मामवता ेओ समाजिक प्रयास के अरुप मल्लिक ने बताया की यह संस्था सदैव गरीब गुरबे लोगो को राहत उनके स्वस्थ्य के प्रति सजग है इसलिए करीब 400लोगो ने आवेदन के साथ अपना अपना सेम्पल देकर जाँचा कराया जिसमे अधिकतर लोग शुगर और ब्लड प्रेशर जैसे बीमारियो से ग्रसित है उन्हें बुत्र इलाज हेतु सुझाव दिए गए तो कुछ लोगो को मोतियाबिद की शियाता है उनका आपरेशन मे मुफ्त कराने का संकल्प लिया है।


कार्यक्रम मे बतौर अतिथी आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष कन्हैया सिह जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, कांग्रेसी नेत्री अपर्णा गुहा समाजसेवी शिवाजी सिंह श्रीमती रितिका श्रीवास्तव मौजूद रहे, सभी ने एक स्वर मे इस समाजिक संगठन और संगठन मे शामिल सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस संस्था के लोग और संस्था अपने दायित्व के साथ साथ नाम के अनुरूप कार्य करते है खासकर स्वास्थ्य क्षेत्र मे इनके द्वारा रक्त दान शिविर और फिर हेल्थ चेकअप जैसे आयोजन से इस क्षेत्र के लोग ज्यादा लभवन्वित होते है और उसके लिए इन सभी आयोजको का संस्था और क्षेत्र के लोगो प्रति समर्पण की भावना है जो जागृत करती है सभी को बहुत बहुत बधाई दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष अरूप मल्लिक,संरक्षक शुभंकर चटर्जी, विभाष सिंह राय, रितेश मुखर्जी, ओमप्रकाश बनर्जी, परितोष मंडल, स्वरूप मल्लिक, विश्वजीत दास, मनी मय खा, विकास गोप,राधा गोविंद गोप, कोकण चंद्र साधु ,प्रोसेनजीत कुमार, बिपलब साहू, तरुण मंडल, सुभाष घोष, रिया स्वरूपा बनर्जी , युवराज मल्लिक के साथ-साथ संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे।


