जमशेदपुर : साकची चावल मार्केट में अवैध तरीके से दो मंजिला पक्का दुकान का निर्माण कार्य इन दिनों तेज रफ्तार से जारी है। नियमों और कानून को ताक पर रखकर शेरात की जमीन पर यह निर्माण किसके इशारे पर हो रहा है, यह सवाल अब आम लोगों की जुबान पर है। स्थानीय दुकानदारों और सामाजिक संगठनों का आरोप है कि इस पूरे खेल में कुछ जिम्मेदार अधिकारी भी शामिल हैं, तभी यह निर्माण कार्य अब तक बिना किसी रुकावट के जारी है।
जमीन की वैधता पर भी सवाल……..
सूत्रों के अनुसार जिस जमीन पर निर्माण किया जा रहा है, वह शेरात की है, जिस पर किसी भी तरह का पक्का निर्माण पूरी तरह गैरकानूनी माना जाता है। इसके बावजूद दिनदहाड़े दुकानें खड़ी की जा रही हैं। अब सवाल यह उठता है कि अगर आम लोगों को एक छोटी सी दुकान बनाने में भी निगम की अनुमति लेनी पड़ती है, तो यहां दो मंजिला दुकान कैसे खड़ा हो रहा है? यह साफ तौर पर मिलीभगत का नतीजा है।”
स्थानीय लोगों में आक्रोश…..
साकची मार्केट के व्यापारी और स्थानीय निवासी लगातार शिकायत कर रहे हैं कि इस तरह का अवैध निर्माण न केवल बाजार की सुंदरता और सुरक्षा को प्रभावित करेगा, बल्कि आगे चलकर यह अतिक्रमण का बड़ा कारण बनेगा।