जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरियाबेड़ा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कमरे में छापेमारी कर चार युवकों और दो युवती को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान एक युवक के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया गया, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर हुई कार्रवाई……
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को भी उक्त कमरे में संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। आसपास के लोगों को लगातार आना-जाना और संदिग्ध हरकतें नजर आईं, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना एमजीएम थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कमरे में छापेमारी कर सभी को हिरासत में ले लिया।
तलाशी में मिला अवैध हथियार…..
छापेमारी के दौरान शंकोसाई रोड नंबर पांच निवासी अंकित शर्मा के पास से एक अवैध असलहा बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि अंकित शर्मा का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी चार से पांच मामलों में जेल जा चुका है। बरामद हथियार का इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था, इसकी जांच की जा रही है।
अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच…..
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए अन्य युवकों में अनिल भी शामिल है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अनिल राम जमीन दलाली का काम करता है और बाहर से युवतियों को बुलाने में उसकी सक्रिय भूमिका रही है। वहीं, वह अन्य युवकों को कमरे में बुलाने और पूरी व्यवस्था संभालने का काम करता था।
अनैतिक गतिविधियों और अवैध कारोबार का संदेह…..
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरा मामला अनैतिक गतिविधियों और अवैध कारोबार से जुड़ा प्रतीत होता है। सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस रैकेट से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं, यह गतिविधि कब से संचालित हो रही थी और इसके पीछे कौन लोग हैं।
हथियार के स्रोत की भी जांच……
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बरामद अवैध असलहा कहां से लाया गया था और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था। इस बिंदु पर भी पूछताछ तेज कर दी गई है।
आगे की कार्रवाई जारी……
फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में रखा है और मामले से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, वहीं पुलिस की सक्रियता से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
