जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के पगदा गांव में एक युवक चूना सबर (32) की पत्नी मिथिला सबर (30) के साथ रविवार की सुबह नशे की हालत में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने उसकी हत्या कर शव को शाम में अपने घर के पास जमीन में दफना दिया. घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को जमीन के अंदर से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव को निकालने की प्रक्रिया करीब एक घंटे तक चली और मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अंचलाधिकारी रंजीत रंजन व बीडीओ किकू महतो ने इसकी वीडियोग्राफी भी कराई. मौके पर थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
घटना की सूचना पाकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. पुलिस द्वारा इस हत्याकांड की जांच की जा रही है. बताते हैं कि उसकी पत्नी पिछले करीब 2 माह पूर्व अपनी मायके (श्रीरामपुर, पटमदा) से आई थी. पुलिस द्वारा आरोपी चूना सबर से पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों के मुताबिक युवक हमेशा शराब के नशे में रहता था और नशे के लत के चलते अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता था. विवाद के कारण ही मिथिला मायके चली गई थी. उसके दो पुत्र बुद्धेश्वर सबर (7) एवं सूरज सबर (5) हैं. दूसरी ओर आरोपी चूना सबर का कहना है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या नहीं की है बल्कि उसने जहर खाकर आत्महत्या की है।