जमशेदपुर : बिरसा नगर 7 नंबर जोन गोलमुरी क्लब के समीप जिसको द्वारा सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा था जहां पार्क निर्माण और तालाब निर्माण का कार्य चल रहा था वही दूसरी पक्ष में वहां एक व्यक्ति ने कहा कि यह जमीन सरकार की है कभी बोला कि टाटा स्टील की है ऐसे कहने पर कार्य को बंद कराया और कहा कि यह जमीन आदिवासियों की जमीन थी जमीन मालिक कोई और है।
जमीन का काम बंद कराने वाला कोई और स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है अच्छी बात है कि यह कार्य चलते रहे और हम लोगों को फायदा मिलेगा और टाउनशिप हो या बस्ती वाले एक पार्क का निर्माण हो ताकि वहां एक खाली जमीन नारेबाजी ना हो उसके चलते वहां कुछ असामाजिक तत्व के द्वारा शराब नशाखोरी चलता था जब टाटा स्टील की जमीन पर नजर गई तो वहां सुंदरीकरण का कार्य कराने लग गया उस कार्य को रोका गया स्थानीय लोगों ने कहा कि इस कार्य को होने देना चाहिए विकास का काम है हो रहा है।