जमशेदपुर : शहर के सोनारी इलाके में बुधवार तड़के सुबह उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई जब तीन सांडों की आपसी लड़ाई के बाद एक सांड जान बचाने के लिए निजी अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल की छत पर जा चढ़ा. इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनारी में तीन सांड आपस में बुरी तरह भिड़ गए, जिससे सड़क पर भगदड़ मच गई. इस दौरान एक सांड डर से पास के ही एक अपार्टमेंट की सीढ़ियों से होते हुए तीसरी मंजिल पर पहुंच गया. यह नजारा देखने वालों की भीड़ जुट गई और काफी देर तक लोग परेशान रहे।

सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचे और सांड को नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन डरा-सहमा सांड खुद नीचे उतरने में असमर्थ था. कई घंटों की कोशिश के बाद नगर निगम और स्थानीय प्रशासन की मदद से क्रेन मंगवाई गई, जिसके जरिए सांड को सुरक्षित नीचे उतारा गया. सांड के नीचे आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
