- 1300 से अधिक कर्मचारियों के साथ देशभर में सेवाएं
जमशेदपुर : पवित्र सावन माह की पूर्णिमा के दिन, हिंदुस्तान बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर एम एस इंजीनियर्स के कॉर्पोरेट ऑफिस का भव्य उद्घाटन विधिविधान के साथ सम्पन्न हुआ। कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष सिंह ने बताया कि एम एस इंजीनियर्स वर्ष 2013 से कंस्ट्रक्शन, सिविल रखरखाव, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल गतिविधियों में पूरे भारत में अग्रणी स्थान बनाए हुए है। वर्तमान में कंपनी देशभर में करीब 200 कंपनियों के साथ गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान कर रही है और इसके पास 1300 से अधिक कुशल कर्मचारी हैं।
इसके अलावा, कंपनी ईंधन और शिक्षा संस्थानों का भी सफलतापूर्वक संचालन कर रही है। मनीष सिंह ने कहा कि भविष्य में भी कंपनी अपनी गुणवत्तापूर्ण कार्यशैली से कोई समझौता नहीं करेगी। उद्घाटन समारोह में कॉर्पोरेट, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
