जमशेदपुर : सलमान खुर्शीद और सज्जन सिंह वर्मा के विवादित बयान पर हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष बलबीर मंडल ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि सलमान खुर्शीद और सज्जन सिंह वर्मा अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. इसलिए इस तरह का विवादित बयान देकर पूरे देश के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. इस तरह का बयान देकर ये देश के लोगों को आपस में लड़ाना चाहते हैं. लेकिन इनके मंसूबों को सनातन समाज और हिंदू समाज किसी हाल में पूरा होने नहीं देगा. श्री मंडल ने कहा कि ये किस तरह के नेता है हमको तो समझ में नहीं आता जो मन में आया बोल देते है. आगे पीछे कुछ सोचते भी नही हैं. अगर इस तरह के विवादित बयान देकर आप टीआरपी लेना चाहते हैं तो हिंदू समाज बिलकुल चुप नहीं बैठेगी और इसका मुहतोड़ जवाब देगी।
आपको बताते चलें कि पहले श्रीलंका और अब बांग्लादेश में हुए विद्रोह और सत्ता के तख्तापलट ने वैश्विक राजनीति और खास तौर पर साउथ एशिया के हालात को गहराई से प्रभावित किया है. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने इन हालात को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जो बांग्लादेश में हो रहा है वह भारत में भी हो सकता है. अब कांग्रेस के ही सज्जन सिंह वर्मा ने भी इस मुद्दे पर भड़काऊ बयान देकर माहौल को और भी गर्म कर दिया है।