जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत विजयनगर में रविवार को वाहन पार्किंग को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. उनका आरोप है कि गणिनाथ मंदिर परिसर में स्थित शादी हॉल का एक दरवाजा गली की तरफ खोलने से समस्या बढ़ी है. हॉल बुक होने पर आने-जाने वाले लोग गली में वाहनों की पार्किंग कर देते हैं. नशे की हालत में युवकों द्वारा अभद्र व्यवहार की शिकायत भी की गयी. गुस्साये लोगों ने रविवार को चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए रास्ते में लोहे का पाइप और बांस लगा दी. इस दौरान मंदिर कमेटी और आकाशदीप प्लाजा के कर्मचारियों के साथ विवाद भी हुआ. सूचना पर सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. स्थानीय लोगों ने हॉल का पिछला गेट बंद कराने की मांग की।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

