जमशेदपुर : जमशेदपुर के जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मानगों और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से 6 आरोपियों को 60 पुड़िया ब्राउन शुगर और साढ़े 7 हजार नगद के साथ गिरफ्तार किया है। इसे लेकर डीएसपी हेडक्वार्टर वन भोला प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात गुप्त सूचना मिली कि मानगो नदी किनारे दुर्गा मंदिर पुराना बाजार समिति के परिसर कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए है,जिसके बाद वहां किए गए छापामारी के दौरान वहां से 4 युवकों को हिरासत में लिया गया जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 45 पुड़िया ब्राउन शुगर और 6650 नगद बरामद की गए पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि यह पुड़िया अपने इस्तेमाल के लिए और बिक्री करने के लिए रखे हुए थे।
गिरफ्तार युवकों में शिवाजी गोप उर्फ नाडु, साजन, अता अतः मोहम्मद और टुनटुन यादव है। वही दूसरी ओर सीतारामडेरा के स्लैग रोड स्थित पार्क में कुछ युवक ब्राउन शुगर बिक्री करने के लिए मौजूद होने की जानकारी मिली जहां छापामारी कर बादल बनिया और गौरव राम को हिरासत में लिया गया जिनके पास से 15 पुड़िया और 750 रुपए बरामद किए गए। इन दो मामले में पुलिस को कुल 60 पुड़िया ब्राउन शुगर और लगभग साढ़े 7 हजार रुपए नगद बरामद किए गए। Dysp में बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त पूर्व में भी चोरी हत्या और मादक पदार्थ बिक्री करने के मामले में जेल जा चुके हैं। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
