जमशेदपुर : शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए जमशेदपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी मोहम्मद तौफिक उर्फ बाबू और मानगो एमजीएम थाना क्षेत्र के गोकुलनगर निवासी सुप्रियो घोष शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, दोनों अभियुक्तों को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो इलाके में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने जब उससे पूछताछ की तो वे घबरा गया और जवाब देने में हिचकिचाने लगा। संदेह होने पर उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई, जिसमें उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों के निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
ये वाहन जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों – सीतारामडेरा, जुबिली पार्क, बिष्टुपुर, कपाली और नेशनल हाईवे के काली मंदिर के पास से चोरी की गई थीं। गिरफ्तार सुप्रियो घोष कोई नया नाम नहीं है। वह पहले भी कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है।
