जमशेदपुर : जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति द्वारा अध्यक्ष प्रवीण सिंह की अगुवाई में आज न्यू कुमरूम बस्ती के इलाके में संपर्क समस्या समाधान अभियान चलाया गया. अभियान में मुख्य रूप से जद (यू) पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए. जद(यू) नेताओं ने इलाके में गहनता से भ्रमण कर वहां की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।

इस क्रम में स्थानीय लोगों से संवाद किया तो लोगों ने बताया कि कुमरुम बस्ती में पानी टंकी है जिससे आसपास के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति होती है नियमित रखरखाव नहीं होने के कारण कई जगह से पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है और पानी का रिसाव निरंतर होते रहता है जिससे कई दूर दराज एवं ऊंचे स्थान तक पानी का प्रेशर नहीं मिल पाता है और पर्याप्त जलापूर्ति नहीं होती है. इसके साथ ही लोगों ने क्षेत्र में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, हाई मार्क्स टाइट की मरम्मत, नाली निर्माण, सड़क की मरम्मत, नाली की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, फागिंग इत्यादि की मांग उठाई. बस्ती में सामुदायिक भवन की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।

बस्ती के निकट फुटबॉल मैदान के सौंदर्यकरण की मांग भी बस्तीवासियों ने की. बस्ती में डिमना पहाड़ से गिरने वाले बरसाती पानी से जलजमाव होने की समस्या भी लोगों ने उठाई. जद (यू) नेताओं ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं के यथोचित निदान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर वार्ता किया जाएगा और ससमय सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य रूप से जद (यू) जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला सचिव विकास साहनी, मृत्युंजय सिंह, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, मानगो नगर अध्यक्ष लालू गौड़, संजय सिंह, परविंदर राम, नीरज सिंह, योगेंद्र साहू, अभिजीत सेनापति, राहुल तिवारी, सुशील महतो, सोनू सिंह, मनोज राय आदि उपस्थित थे।
