जमशेदपुर : जमशेदपुर में सड़क और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की मुहिम लगातार जारी है. इसी क्रम में सोमवार को जेएनएसी की टीम ने साकची क्षेत्र में एक बार फिर बड़ी और प्रभावी कार्रवाई की. कुछ ही दिनों पहले साकची पत्ता मार्केट को हटाने के बाद अब प्रशासन ने साकची से मानगो की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर बनी अवैध पार्किंग, ठेला-खोमचा और फुटपाथ पर फैले कब्जों को हटाकर रास्ते को पूरी तरह खाली करा दिया. सुबह से ही जेएनएसी की टीम मौके पर मौजूद रही और कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की अफरा-तफरी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की भी तैनाती की गयी।

अधिकारी मौके पर पैदल गश्त करते हुए दुकानदारों, वाहन मालिकों और फुटपाथ पर व्यापार करने वालों को निर्देश देते रहे कि वे स्वेच्छा से अपना सामान समेट लें, अन्यथा जब्त किया जाएगा. कई जगहों पर टीम को सख़्ती भी दिखानी पड़ी, लेकिन कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में रही और लोग सहयोग करते नज़र आए. जेएनएसी अधिकारी ज्योति पाण्डेय ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की प्रक्रिया लगातार जारी है।



