JAMSHEDPUR : साकची में चला जेएनएसी का बुलडोजर.. होटल दयाल इंटरनेशनल के बेसमेंट पर JNAC ने की करवाई… बेसमेंट को किया जा रहा था व्यवसायिक कार्य में उपयोग…
जमशेदपुर : झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद शहर में नक्शा विचलन कर बने भवनों और अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू हो गई है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने अब तक कई नक्शा विचलन कर भवन का निर्माण करने वालों पर कार्रवाई की है. सोमवार को साकची के होटल दयाल इंटरनेशनल पर जेएनएसी ने कार्रवाई की. इस दौरान होटल के बेसमेंट हो तोड़ा गया. होटल के बेसमेंट को व्यवसायिक उपयोग में इस्तेमाल किया जा रहा था।
मौके पर मौजूद एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है. शहर में जितने भी भवन है जहां पार्किंग की जगह व्यवसायिक उपयोग हो रहा है और जिन्होंने नक्शा विचलन कर भवन निर्माण कराया है उन पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग खुद से ही अवैध निर्माण को हटा ले।