जमशेदपुर : जेएनएसी ने मंगलवार को बिस्टुपुर के इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. जेएनएसी की टीम ने मुख्य सड़क, खाऊ गली, वोल्टास सर्कल और गैराज लाइन क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया. इस दौरान 29,900 रुपये का जुर्माना वसूला गया. ड्रीम हाइट्स की जांच में सामने आया कि दुकानों की संख्या स्वीकृत सीमा से अधिक है.अनधिकृत विस्तार से पार्किंग क्षेत्र कम हो गया है. पार्किंग गेट बंद रखा गया है, जिससे आम नागरिक इस सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. निर्देश दिया है कि बंद पार्किंग गेट तुरंत खोलें. भवन को स्वीकृत मानकों के अनुसार दुरुस्त करें. टीम ने मौके पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. जेएनएसी की दूसरी टीम ने रामाडा होटल के पास रामदास भट्टा में अभियान चलाकर वहां संचालित अनधिकृत खटालों को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया. टीम ने साफ कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध खटाल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।




