जमशेदपुर : कदमा विजया हेरिटेज के रहने वाले व्यापारी सुनील अग्रवाल रविवार की सुबह अपने एक साथी के यहां गैस सिलेंडर पहुंचाने के लिए घर से निकले हुए थे. वे अपने किसी साथी के यहां गैस सिलेंडर पहुंचाने जा रहे थे. इसकी जानकारी उनकी पत्नी को भी नहीं है. सुनील की पत्नी ने पुलिस को बताया कि गैस सिलेंडर को दोनों ने मिलकर बिल्डिंग के नीचे उतरा था और कार पर रखा था. अब पुलिस उस दोस्त का पता लगाने में जुटी हुई है जिसके घर जाने की बातें सामने आ रही है।
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR-BURNING-CAR : कदमा के मरीन ड्राइव में कार के साथ जिंदा जला व्यक्ति, दिल दहला देने वाली घटना
कहीं आत्महत्या की योजना तो नहीं थी ??
व्यापारी सुनील अग्रवाल ने कहीं आत्महत्या तो नहीं की है. कहीं वे कर्ज में तो नहीं डूबे हुए थे. घटना के बाद पुलिस कई बिंदुओं पर अपने स्तर से जांच कर रही है. परिवार के लोग घटना के बारे में किसी पर आशंका भी व्यक्त नहीं कर रहे हैं जिसकी पुलिस जांच करें।
घटनाक्रम की होगी FSL जांच..….
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल एफएसएल टीम को बुला लिया है और उसके माध्यम से पुलिस साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है।
खड़ा कार में लगा आग…..
घटना की जांच के क्रम में यह पता चला है की खड़ी कार में ही आग लगी थी. जब खड़ी करने में आग लगी थी तब सुनील अग्रवाल ने खुद को बचाने की कोशिश क्यों नहीं की. कहीं उन्होंने आत्महत्या तो नहीं की है. या योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम तो दिया गया है. इस तरह के कई सवाल लोगों के जेहन में उठ रहे हैं और पुलिस उन सवालों का जवाब ढूंढने की कोशिश कर रही है।
बंद था कार का शीशा……
जांच में पता चला है की जब कार में आग लगी थी तब कार के सभी शीशे बंद थे. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूरे मामले से पर्दा उठना भी बाकी है. पुलिस सभी बिंदुओं को खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस को लग रहा है कि धीरे-धीरे मामले से पर्दा उठेगा।


















