जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की रविवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में करणी सेना के वरिष्ठ नेता हरि सिंह राजपूत ने पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
हरि सिंह राजपूत ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा कि पुलिस प्रशासन 48 घंटे के अंदर हत्यारों को गिरफ्तार करे। उन्होंने चेतावनी दी कि इसके बाद करणी सेना का समय होगा। इसके बाद करणी सेना के लोग घर में घुसकर हत्यारों का मुंह तोड़ जवाब देंगे। हरि सिंह राजपूत ने सभी क्षत्रिय जवानों से आह्वान किया है कि वह जमशेदपुर पहुंचें। हरि सिंह राजपूत ने कहा कि उनके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को धोखे से मारा गया है।