जमशेदपुर : सोनारी के मित्तल विहार में परिवार के साथ रात रहे कुख्यात कार्तिक मुंडा की बीते दिनों पुलिस से बचकर भागने में मौत हो गई थी। इधर सोमवार को कार्तिक मुंडा की पत्नी प्रेमा डोरा एसएसपी से मिलने पहुंची। प्रेमा ने एसएसपी से मिलकर पति की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। प्रेमा ने बताया कि वह कार्तिक के साथ मित्तल विहार के चौथे तल्ले में रहती थी। बीते 12 जुलाई की रात एक बजे उक्त आवास में बाहर से किसी ने आवाज लगाई की दरवाजा खोलिए। पूछने पर बताया गया कि पुलिस है। दरवाजा खोलने पर सोनारी थाना के इंस्पेक्टर डीके सिंह एवं एके चौधरी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी खड़े थे।
सभी कार्तिक मुंडा को ढूंढते हुए कमरे में घुस गए। इस बीच पुलिस को देख कार्तिक मुंडा ने भागने का प्रयास किया और पीछे के बालकनी से पड़ोस के दूसरी छत पर उसने छलांग लगाई। दूसरे छत पर पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने कार्तिक को पकड़ लिया और और दूसरे छत के सीढ़ी के रास्ते से उन्हें नीचे ले जाया गया जहां उसे एक काले रंग के स्कॉर्पियो गाड़ी में बिठाकर ले गए। पुलिस ने सुबह 10 बजे आदित्यपुर थाना बुलाया। इस दौरान सुबह 6 बजे पता चला कि कार्तिक को मौत हो गई है और उसका शव टीएमएच के शव गृह में रखा गया है।
प्रेमा ने आरोप लगाया है कि जिन पुलिस अधिकारियों ने कार्तिक को गिरफ्तार किया था उन्होंने कार्तिक की हत्या कर दी और शव को टीएमएच में छोड़कर चले गए। पुलिस ने मनगढ़ंत कहानी बनाई और कार्तिक की मौत को हादसा बता दिया। प्रेमा ने मांग की है कि पुलिस उनके घर से टीएमएच जाने वाले रास्ते पर जितने भी सीसीटीवी फुटेज है उनको सुरक्षित रखे। मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। वहीं उनके परिवार को मुआवजा दिया जाए। बता दें कि कई मामलों में फरार चल रहे कुख्यात कार्तिक मुंडा की पुलिस से बचकर भागने के दौरान मौत हो गई थी।
Advertisements
Advertisements