जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र से दो नाबालिग लड़की का शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर अपहरण कर लेने का एक मामला थाने में दर्ज कराया गया है. घटना 23 जून का है लेकिन थाने तक मामला 24 जून को पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. घटना के बारे में बताया गया है कि आरोपी सरायकेला- खरसावां जिले के कोलाबिरा का रहने वाला है. उसका नाम सुमित मंडल है. इसके अलावा अन्य दो अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि जब देर रात तक लड़की घर नहीं लौटी, तब परिवार के लोगों ने उसकी खोज-बीन शुरू की. इस बीच ही पता चला कि उसे सुमित व अन्य भगाकर ले गया है। पुलिस घटना के बाद दोनों का मोबाइल लोकेशन भी तलाश रही है. दोनों नाबालिग में एक की उम्र है 15 वर्ष और दूसरे की 17 वर्ष बताया जा रहा है।
