जमशेदपुर : कुशवाहा संघ जमशेदपुर के द्वारा साकची स्थित गुरुनानक नगर में राजकीय पॉलीटेक्निक खरसवां के प्राचार्य अयोध्या प्रसाद के द्वारा कुशवाहा छात्रवास का फीता काट कर उद्घाटन किया गया. कुशवाहा संघ जमशेदपुर के द्वारा छात्रवास में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए उचित मूल्य पर बिजली पानी सोचालय व भोजन का उत्तम सुभिधा उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर कमिटि के सदस्य रामानंद भक्त ने बताया शहर में व्यवस्थित छात्रावास की कमी के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. कुशवाहा संघ ने जमशेदपुर में विद्यार्थियों के परेशानी को देखते हुए 14 कमरा का नए भवन निर्माण कराया. प्रत्येक कमरे में दो- दो बेड लगाया गया है. लगभग 28 विद्यार्थियों को छात्रावास का उत्तम सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया सिर्फ कुशवाहा समाज ही नही बल्कि अन्य समाज के विद्यार्थियों को भी उचित मूल्य पर छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके आलावे समाज के जरूरतमंद विद्यार्थियों को कमेटी के निर्णय पर सहायता प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव कुमार भक्त, सचिव राम कुमार सिंह, अनुप कुमार सिंह, राम भक्ता, परमेश्वर प्रसाद, त्रियोगी प्रसाद, राम कुमार, संजय कुमार सिंह, किशोरी प्रसाद, केपी सिंह, अतुल आनंद, ट्रस्टी गोपाल प्रसाद, महेश प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद, नगीना सिंह, वैधनाथ प्रसाद, श्याम किशोर सिंह, धन सिंह आदि मौजूद थे।
Advertisements