जमशेदपुर : बागबेड़ा के गाराबासा में मंदिर का जीर्णोद्धार करने के नाम पर वहां पर मकान बनाकर खुद ही जमीन को हड़प कर जाने का मामला सामने आया है. इससे संबंधित मामला शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस में पहुंचा. लोगों ने एसएसपी से मिलकर पूरे मामले की जांच कर न्याय करने की गुहार लगाई है. पूजारी रासबिहारी चंद्रवंशी का कहना है कि भुइयांडीह का अजीत सिंह मंदिर में आया था. उसने कहा कि वह मंदिर का जीर्णोद्धार करवा देगा. इसके बाद उसने मंदिर के ठीक बगल में तीन कमरा बना लिया और पूरे परिवार के साथ शिफ्ट हो गया।
Advertisements
Advertisements