जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में वर्ष 2022 में हुई अमित सिंह उर्फ दारा सिंह हत्याकांड मामले की सुनवाई जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे -5 मंजू कुमारी की अदालत ने बुधवार को तीन आरोपियों को उर्मकैद की सजा सुनाई हैं. साथ ही तीनों पर 20 -20 हजार रूपए की जुर्माना भी लगाई हैं. सजा सुनाए जाने वालों में अनुप चक्रवर्ती उर्फ अनुप बंगाली, सोनू कर्मकार और विक्रम राय उर्फ विक्रम ठाकुर हैं. इस संबंध में वर्मामाइंस थाने में मारपीट, जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Advertisements