जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए मतगणना का काम सुबह 8 बजे से शुरू हो गया. इसके तहत मतगणना का काम पोस्टल बैलेट के साथ ही इवीएम की भी गिनती शुरू हो गयी. लगातार रही गिनती के बाद जमशेदपुर लोकसभा सीट से बिद्युत बरण महतो आगे चल रहे है जबकि झामुमो के प्रत्याशी समीर मोहंती पीछे चल रहे है. अब तक के पहले राउंड की गिनती के बाद बिद्युत बरण महतो को 8583 मत मिले है जबकि झामुमो के प्रत्याशी समीर मोहंती को 1509 मत मिले है।
Advertisements