जमशेदपुर : आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंगल कालिंदी के उस बयान पर हमला बोला जिसमे मंगल कालिंदी द्वारा इंडिया गठबंधन क प्रत्यासी समीर महंती की जीत सुनिश्चित का दावा किया है. अप्पू तिवारी ने कहा की मंगल कालिंदी जी को पहले जुगसलाईं विधानसभा मे अपनी जमानत अउर इज्जत बचा ले, क्योंकि जुगसलाई की जनता मंगल कालिंदी को पूरी तरह से नकार चुकी हैँ जुगसलाई की जनता पानी बिजली के लिए त्राहीमाम कर रही है अउर मंगल कालिंदी टाटा स्टील के द्वारा मिला बिजली पानी का आनंद ले रहे हैं पुरे क्षेत्र मे कुव्यवस्था हैँ अउर विधायक जी स्टेज पर गाना गाते दिख रहे है अगर क्षेत्र के जनता की परेशानियों से अवगत होते तों शायद मूल विषयो का समाधान करने का प्रयास करते लेकिन महोदय गायन करके लोगो को मनोरंजन करने का कार्य करते हैँ आने वाला विधान सभा चुनाव मे जनता इनको माकूल जबाब देगी।
Advertisements