जमशेदपुर : 10 नंबर मुखी बस्ती गांधी क्लब में टिनप्लेट मुखी समाज की तरफ से अध्यक्ष पद मुखिया चुनाव कराया जाना है. चुनाव त्रिनाथ मुखी – चुनाव चिन्ह (नगाड़ा छाप), जोलेश मुखी – चुनाव चिन्ह (कलश छाप), गणेश मुखी – चुनाव चिन्ह (गदा छाप ), संदीप मुखी – चुनाव चिन्ह (दिया छाप), नारायण मुखी – चुनाव चिन्ह (कप प्लेट छाप) है. जिसमे चुनाव पर्यवेक्षक विश्वनाथ मुखी और चुनाव संचालन समिती के देखरेख में चुनाव का आयोजन किया जा रहा है. समिति के तरफ से दिनांक 19.07.2024 पूर्वी सिंहभूम के अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह को इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई है. बैठक में चुनाव संचालन समिति के सुरज, कमलेश, शुभम, शंकर, रौशन, मनोज, सत्यम, अंगत, अमन, आरजू, जयराम आदि सभी सदस्य गण उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements