जमशेदपुर : भारतीय ओवरसीज बैंक ने बड़ा कदम उठाते हुए 4.76 करोड़ रुपये के लोन का भुगतान न करने पर कृपालु स्टील एंड कास्टिंग्स के मालिक बेटा सभ्य साची साहू, निरंजन साहू और उनकी पत्नी निवेदिता साहू की कई संपत्तियों को जब्त कर लिया है। जब्त की गई संपत्तियों में जाजपुर रोड स्थित उमापाड़ा इलाके की कई रिहायशी प्लॉट, एक फैक्ट्री और उनका निजी आवास शामिल है।
जानकारी के अनुसार, यह लोन भुवनेश्वर स्थित भारतीय ओवरसीज बैंक की मुख्य शाखा से लिया गया था, जिसे निर्धारित समय पर चुकता नहीं किया गया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि लोन के बदले इन संपत्तियों को गिरवी रखा गया था और बार-बार नोटिस देने के बावजूद भुगतान न होने पर कानूनी प्रक्रिया के तहत यह कार्रवाई करनी पड़ी।
संपत्तियों की जब्ती कार्रवाई के दौरान कोरेई थाना पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी, व्यासनगर तहसील कार्यालय के कर्मी और बैंक अधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों के अनुसार, बेटा सभ्य साची साहू, निरंजन साहू और उनकी पत्नी निवेदिता साहू पर पहले से ही आर्थिक अनियमितताओं और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। उनकी पुरानी कंपनी का नाम श्रीकृपालु स्टील प्राइवेट लिमिटेड बताया गया है, जबकि वर्तमान में उनकी कंपनी का नाम मेटाकॉन स्टील प्राइवेट लिमिटेड (पंजाब लुधियाना) के तौर पर सामने आ रहा है।
बैंक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लोन चुकता करने तक जब्त संपत्तियों पर बैंक का अधिकार रहेगा, और यदि तय समय सीमा के भीतर भी भुगतान नहीं हुआ, तो नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
