जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में सोमवार को कीनन स्टेडियम में मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत रुई. इस टूर्नामेंट का पहला मैच हुडको एकादश और दलमा एकादश के बीच खेला गया. इस मैच में हुडको एकादश ने सुवर्णरेखा एकादश को दस विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की।


सुवर्णरेखा एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में चार विकेट पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया. रणधीर ने 28 गेंदों पर 38 रन, आनंद कुमार ने 28 गेंदो पर 28 रन जोड़े. शुभदर्शी को दो सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करते हुए हुडको एकादश ने बिना कोई विकेट खोए 11 ओवर में 138 रन बनाकर मैच जीत लिया. शुभदर्शी ने 31 गेंदो पर 62 रन और आशुतोष ने 33 गेंदो पर 61 रन बनाए. शुभदर्शी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरे मैच में दलमा एकादश ने खरकई एकादश को 19 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दलमा एकादश ने प्रसेनजीत के 33 गेंदो पर 51 रन बनाएं और मधुसूदन के 14 गेंदों पर ताबडतोड़ 31 रनों की पारी खेली. इसकी बदौलत दलमा ने 15 ओवर में पांच विकेट पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए खरकई एकादश की टीम 15 ओवर में छह विकेट पर 127 रन ही बना सकी. खरकई एकादश की ओर से मो. वसीम ने 33 गेंदो पर 53 रन और कप्तान मो अकबर ने 24 गेंदो पर 23 रन जोड़े।

इससे पहले उद्घाटन समारोह में उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, टाटा स्टील यूएसआईएल के एमडी रितुराज सिन्हा, कारपोरेट कम्युनिकेशन के चीफ सर्वेश कुमार और हेड राजेश राजन, समाजसेवी शेखर डे के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेटर सौरभ तिवारी भी मौजूद थे. इस बीच ओडिशा पूर्व राज्यपाल रघुवर दास, विधायक संजीव सरदार, मंगल कालिंदी समेत कई जाने-माने लोग पहुंचे. सबों ने आयोजन की जमकर सराहना की।
