जमशेदपुर : श्रीनाथ विश्वविद्यालय जमशेदपुर में आगामी 20 फरवरी को मेगा अप्रेंटिस कम जॉब फेयर का आयोजन होने जा रहा है। श्रीनाथ विश्वविद्यालय के आदित्यपुर स्थित कैंपस में यह आयोजन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (ईस्टर्न रीजन) के सहयोग से नैशनल अप्रेंटिशिप ट्रेनिंग स्कीम के तहत आयोजित हो रहा है।

















































इस मेगा जॉब फेयर का उद्देश्य विश्वविद्यालय और कॉरपोरेट संस्थानों के बीच दूरियों को खत्म करना है ताकि आज के युवा स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को देश की बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनियों में अप्रेंटिसशिप के साथ साथ रोजगार के बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।
यह जॉब फेयर इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा धारकों के साथ-साथ सामान्य विषयों जैसे बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम., नर्सिंग आदि (माइनिंग को छोड़कर सभी शाखाएं) के छात्रों के लिए खुला रहेगा। साल 2021 से 2025 के बीच मान्यता प्राप्त संस्थानों या वैध विश्वविद्यालयों से उत्तीर्ण विद्यार्थी इस आयोजन में भाग ले सकते हैं।
विश्वविद्यालय के डीन प्रशासन डॉ. जे राजेश ने बताया कि यह पहल युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने, उद्योगों के साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने और कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की जा रही है। इस जॉब फेयर में भारत सरकार के सहयोग से अप्रेंटिसशिप कार्यक्रमों और नौकरियों तक युवाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।
श्रीनाथ विश्वविद्यालय की ओर से आसपास मौजूद सभी शैक्षणिक संस्थानों से अपील की गई है कि वे इस संबंध में अधिक से अधिक जानकारी योग्य छात्रों तक पहुंचाएं और दिए गए लिंक व क्यूआर कोड के जरिए समय पर पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित करें। https:/|acjf-moe.in/Registration इच्छुक छात्र इस लिंक के माध्यम से भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यह आयोजन श्रीनाथ विश्वविद्यालय जमशेदपुर परिसर में 20 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
श्रीनाथ विश्वविद्यालय और बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (ईस्टर्न रीजन) भारत सरकार को यह उम्मीद है कि यह मेगा अप्रेंटिस कम जॉब फेयर युवा रोजगार और कौशल आधारित करियर को नई दिशा देने का कार्य करेगा।


