जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के आर्थो वार्ड में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आस–पास मौजूद अन्य मरीजों ने इसकी जानकारी अस्पताल के होम गार्ड जवानों को दी। जवानों ने तत्काल व्यक्ति को फांसी से उतारा और इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे। इधर सूचना पाकर साकची पुलिस भी अस्पताल पहुंची है। बताया जाता है कि व्यक्ति का बेटा अस्पताल में इलाजरत है। देर शाम उसने वार्ड के ओटी के बाहर ग्रिल में गमछे के सहारे फांसी लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisements