जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में पुरूलिया के रहनेवाले एक मरीज ने शुक्रवार की शाम बाथरूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही एमजीएम अस्पताल में अफरा- तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सूचना पर पुलिस भी पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम।भेजने की तैयारी कर रही है. मरीज के बारे में जानकारी मिल रही है कि उसने इसके पहले ट्रेन से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. इस दौरान उसे गंभीर चोटें भी आई थी. उसका सिर फूट गया था और चेहरे के अलाव शरीर भी चोटिल हो गया था।
Advertisements