जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी टीलू भट्टा टीओपी से महज 20 फीट की दूरी पर अवैध हथियार बनाने का धंधा संचालित हो रहा था. शनिवार को डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आठ घंटे तक लगातार छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने लखिंदर सरदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से छह पिस्टल और हथियार बनाने का पूरा उपकरण बरामद किया गया. साथ ही तीन लेथमशीन भी जब्त की गईं, जिन्हें देर रात पुलिस ट्रक से ले जाने की तैयारी में जुटी रही. पुलिस के अनुसार, घटना का मुख्य आरोपी समीर सरदार अभी फरार है. उसकी तलाश में टीम ओडिशा और सरायकेला के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार लखिंदर सरदार व उसके सहयोगी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि पिछले एक साल से यह गन फैक्ट्री संचालित हो रही थी. वे दुकान के आगे बैग बेचने के बहाने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखते थे. पुलिस के अनुसार, घटना का मुख्य आरोपी समीर सरदार अभी फरार है. उसकी तलाश में टीम ओडिशा और सरायकेला के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार लखिंदर सरदार व उसके सहयोगी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि पिछले एक साल से यह गन फैक्ट्री संचालित हो रही थी. वे दुकान के आगे बैग बेचने के बहाने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखते थे. हथियार बनाने का काम मृत अपराधी टीलू सरदार के मकान में किया जा रहा था. वहीं से अवैध कारोबार फल-फूल रहा था. हथियार सप्लाई करने की जिम्मेदारी समीर सरदार संभालता था, जो बिहार के ग्राहकों से संपर्क कर पिस्टल बेचने का धंधा करता था. डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई. देर रात तक छापेमारी जारी रही. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही मुख्य आरोपी समीर सरदार को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।