जमशेदपुर : बर्मामाइंस में शरारती तत्वों ने सांढ को मारा तीर, मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों ने सांढ को जख्मी हालत में देखा यह एक शैतानी हरकत थी, जिसे समय रहते संदीप सिंह और वहा के स्थाई लोगो के सूचना से जन सेवा संघ ट्रस्ट की टीम घटनास्थल पर जाके संभाल लिया. जानकारी मिलते ही टीम ने नंदी को लगा तीर निकाल कर उसकी मल्लहम पट्टी की, जिसके बाद उसे दवा देकर वहां से अन्यत्र भेज दिया. दो-तीन दिन जन सेवा संघ ट्रस्ट लगातार उस पर नजर रखेगी और दवा देगी। इनके इलाज में संदीप सिंह, मिठू कुमार, पप्पू कुमार, संतोष ठाकुर विजय पांडे, सुधीर दुबे, और वहा के स्थानीय लोगो का भरपूर सहयोग मिला।
Advertisements