जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना पुलिस ने 50 लाख रुपये के चिटफंड ठगी में आठ महीने से फरार चल रही मां-बेटी शिल्पा राय और साइना राय को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों दर्जनों लोगों से लाखों रुपये जमा कराने के बाद फरार हो गई थीं. पुलिस ने सोमवार को दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बागुन नगर की रहने वाली शिल्पा राय और उसकी बेटी साइना राय शहर छोड़कर कोलकाता में छिपी हुई है।
बारीडीह निवासी मुरली राव ने 10 अप्रैल को सिदगोड़ा थाना में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. उनका आरोप था कि शिल्पा और साइना ने चिटफंड योजना के नाम पर उनसे और अन्य कई लोगों से लाखों रुपये जमा कराए. कुछ समय तक मनमाफिक ब्याज देने का वादा कर विश्वास जीता और फिर अचानक पैसे लेकर फरार हो गईं. दोनों का स्थायी पता बी/35, इंदिरा रोड, बागुन नगर, बारीडीह है।
शिकायतें बढ़ने के बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की, लेकिन वे शहर छोड़कर पश्चिम बंगाल चली गई थीं. थाना प्रभारी के अनुसार, अब तक दर्जनों लोग शिकायत लेकर थाने पहुंच चुके हैं. घोटाले की राशि 40 से 50 लाख रुपये से अधिक होने का अनुमान है। पुलिस का कहना है कि यह सुनियोजित आर्थिक अपराध है, जिसमें मां–बेटी ने व्यवस्थित तरीके से लोगों का भरोसा जीता और फिर जीवनभर की पूंजी लेकर गायब हो गईं।
