जमशेदपुर : भाजपा के पूर्व प्रवक्ता एवं समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले की माता एवं स्व सरदार हरजीत सिंह खनुजा की धर्मपत्नी बलवंत कौर खनुजा का अपराह्न 3 बजे 90 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया. वे एक अत्यंत धर्म परायण महिला थी. वे अपने पीछे चार पुत्रों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं।
2 जून को होगा स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार…..
उनके आशीर्वाद से सम्पूर्ण परिवार ही नहीं, समाज से जुड़े अनगिनत लोग लाभान्वित रहे. उनकी अंतिम यात्रा रविवार 2 जून को उनके साकची कालीमाटी रोड स्थित आवास से सुबह 10 बजे स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के लिए प्रस्थान करेगी. इसके पहले पार्थिव शरीर के साथ साकची गुरूद्वारे में संगत दर्शन किया जाएगा. श्री काले के अलावे उनके तीन पुत्र त्रिलोचन सिंह पम्मी, दलजीत सिंह, राजे और रणवीर सिंह बब्बू हैं।
शोक संवेदना प्रगट करने वालों का लगा तांता…
श्री काले की माताजी के निधन की खबर फ़ैलते ही शुभचिंतकों का उनके निवास पर संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा रहा. विधायक सरयू राय ने आवास पहुँच कर श्री काले एवं अन्य परिजनों को ढाढस बंधाया. केंद्रीय जन जातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने दूरभाष पर श्री काले से बात कर शोक प्रकट किया।
बड़ी-बड़ी हस्तियों के अलावा अनेक अख़बारों के संपादक, शहर के कई व्यवसायी व उद्योगपति, विभिन्न समाज के प्रतिनिधिगण, मिथिला संस्कृति परिषद , पुरोहित महासंघ, भाजपा व अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, यूनियन के नेता, सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, साकची प्रधान निशान सिंह, सरदार शैलेन्द्र सिंह समेत अनेक प्रधान और सिख संगत के प्रतिनिधि उनके आवास पहुंचे. झारखण्ड स्टेट बार कॉउन्सिल के वाइस प्रेसिडेंट एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल, गुरदीप सिंह पप्पू, कुलविंदर सिंह, तख़्त हरमंदिर साहिब के महासचिव इंदरजीत सिंह, कुलबिंदर पन्नू, सुरेश सोंथालिया, प्रभात शर्मा आदि ने काले से मिल कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।
Advertisements